
जन्मः 1938, एम. ए. (हिन्दी)। राॅयल एकेडेमी ऑफ़ ड्रेमेटिक आर्ट्स (लन्दन) तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम एवं बी. बी. सी. लन्दन से प्रस्तुति प्रशिक्षण पाठ्यक्रम।जयपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में हिन्दी प्राध्यापक। आकाशवाणी दिल्ली तथा इन्दौर में कार्यक्रम धिकारी। बी. बी. सी. लन्दन की विदेश सेवा विभाग में हिन्दी प्रोड्यूसर। मूलतः कवि। साठ और सत्तर के दशकों में शीर्ष पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन।